पांवटा साहिब, 7 जुलाई: पांवटा साहिब में पत्रकार प्रीति चौहान द्वारा अन्य पत्रकार पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के समर्थन में सोमवार को गिरिपार क्षेत्र के आँझभोज क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने पांवटा साहिब के विश्रामगृह (रेस्ट हाउस) में एक सभा का आयोजन कर प्रीति चौहान के साथ एकजुटता दिखाई तथा आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की माँग की।
सभा के उपरांत सभी लोग रोष रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय की ओर रवाना हुए। हालांकि एसडीएम पांवटा साहिब अनुपस्थित थे, जिसके चलते प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार ऋषभ शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माँग की गई कि पत्रकार प्रीति चौहान के उत्पीड़न मामले में सात दिन के भीतर निष्पक्ष और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक पेशे में कार्यरत महिला के साथ यदि इस प्रकार का व्यवहार होता है तो आम जनता की सुरक्षा और अधिकारों की उम्मीद करना कठिन हो जाता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही पाँवटा साहिब की पत्रकार प्रीति चौहान ने शिमला में एक प्रेस वार्ता कर पाँवटा साहिब में न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले दो पत्रकारों पर उत्पीड़न के आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी! उन्होंने स्थानीय पुलिस के कुछ लोगो पर भी इन आरोपी पत्रकारो को शय देने के आरोप लगाए थे जिसकी निष्पक्ष जाँच के लिए आज लोगो ने ज्ञापन सौंपा.