पाँटा साहिब: रविवार शाम को थाना कालसी के अंतर्गत आने वाले कोटी-इच्छाड़ी डेम में एक अज्ञात पुरुष का शव बहकर आया है। जिसकी सूचना पाकर थाना कालसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को इच्छाडी डेम के कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला। तत्पश्चात पुलिस ने शिनाख्त हेतु आस पास के ग्राम वासियों से पूछताछ की गयी किन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। जो अज्ञात शव मिला है उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष, कद लगभग 5 फ़ीट 6 इंच, मजबूत जिस्म, पहनावा टी शर्ट वजामी व जींस पहने हुए है तथा शव की छाती पर ” KUSUM I LOVE U” गुदा हुआ है ।
पुलिस का कहना है कि शव करीब 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टया मृतक हिंदू धर्म का प्रतीत होता है।अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु कोटि- इच्छादी मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों से भी शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए परंतु मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी शव का पंचनामे की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु विकासनगर मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की मृत्यु के कारणों की जाँच की जा रही है।