कालांअम्ब सढ़ौरा मार्ग पर हिमालयन कॉलेज के सामने मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया। कार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई (जरवा) क्षेत्र की थी जिसकी कालांअम्ब सढ़ौरा मार्ग पर असगरपुर के समीप एक अज्ञात ट्राले से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कुल 5 लोगो में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमे जरवा निवासी अंकु (20 वर्ष) पुत्र जगत सिंह वह अतुल निवासी भरमपुर ज़िला चम्बा, विशाल निवासी भरमपुर ज़िला चम्बा के निवासी बताए जा रहे है। ये सभी कालाअम्ब में एक निज़ी कंपनी में कार्यरत थे! टक्कर के बाद कार में बैठे 5 युवक सड़क पर इधर-उधर गिर पड़े थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सढ़ौरा पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जगाधरी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उनको चंडीगढ़ सेक्टर 32 हस्पताल ले जाया गया! हादसे में हरिपुरधार निवासी 30 वर्षीय महेंद्र और जरवा निवासी 22 वर्षीय प्रवीण पुत्र मनीराम गंभीर रूप से जख्मी हुए थे घायलो की हालत अब स्थिर बतायी जा रही है! फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।