पाँवटा साहिब, 14 नवंबर (न्यूज़डे नेटवर्क) : शिलाई पंचायत मैदान में आयोजित 45वीं हिमालयन यूथ एंड कल्चरल क्लब शिलाई क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एसडीएम इलेवन और ठेंड़ाऊ इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मुकाबले में ठेंड़ाऊ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
ठेंड़ाऊ इलेवन ने निर्धारित 6 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 98 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में एसडीएम इलेवन निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी। टीम के कप्तान एवं एसडीएम शिलाई जसपाल सिंह ने 9 गेंदों में 8 रन जबकि तपेंद्र ने 11 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया।
प्रतियोगिता 14 नवंबर से 21 नवंबर तक पंचायत मैदान शिलाई में आयोजित की जा रही है। इसमें ग्रामीण स्तर की टीमें आईपीएल तर्ज पर हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 7 स्थानीय खिलाड़ी और 4 बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है। विजेता टीम को एक लाख एकावन हज़ार रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 71 हज़ार रुपए और ट्रॉफ़ी दी जाएगी!
एसडीएम शिलाई ने आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये क्लब पिछले 45 सालों से लगातार खेल के शेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है और ये जो नशा रूपी दीमक आज के युवा पीढ़ी पर हावी है उसको दूर करने का खेल ही एक पहलू हैं और “खेलों को खेलने की कोई उम्र नहीं होती। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेना चाहिए, इससे स्वस्थ तन और मन का विकास होता है।


