Tuesday, September 23, 2025

एनएच 707 पर कच्ची डांग के पास सड़क फिर धसना शुरू

- Advertisement -

न्यूज़डे नेटवर्क :-पाँवटा साहिब शिलाई एनएच-707 की हालत बरसात में जर्जर हो रही है। सड़क चौड़ीकरण के चलते हल्की बारिश में भी जगह-जगह मलबा गिरने से है घंटों मार्ग बंद हो जाता है , जबकि सतोंन के पास कच्ची ढांक में लगातार धंसान का सिलसिला अब भी जारी है। इस कारण यहां सफर करना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। वर्ष 2019 और 2020 में भी इसी स्थान पर सड़क ध्वस्त हो चुकी थी, लेकिन विभाग और सरकार कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाई। पड़ाही क्षेत्र में पानी जमा होने और रिसाव की वजह से सड़क का धंसना और तेज हो गया है। वाहन चालकों को रोजाना यहां खतरनाक परिस्थितियों में सफर करना पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द कार्यवाही कर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Newsday Network Website First