न्यूज़डे नेटवर्क/पांवटा साहिब, आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन, पांवटा साहिब की मासिक बैठक शनिवार को फेडरेशन कार्यालय में अध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव विजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा लगाए जा रहे हाउस टैक्स की स्पष्ट जानकारी के लिए दायर की गई आरटीआई का कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। इसके खिलाफ अपील एसडीएम पांवटा साहिब के समक्ष कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे डिवाइडर पर फूल-पौधे लगाने के संबंध में भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पत्र भेजा जा रहा है। इसके अलावा बी.आर. एग्रो टेक, काला अंब में पोल लगाने संबंधी मामले पर चर्चा हुई। विजय कुमार ने बताया कि यहां 20 पोल लगाए जाने का एस्टिमेट था, लेकिन वास्तव में 43 पोल लगाए गए। अतिरिक्त पोलों के बारे में पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इस मामले की शिकायत चतर सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई थी, जिसे आगे चीफ इंजीनियर को भेज दिया गया। उन्होंने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी, परंतु अब तक कमेटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं हुई है। महासचिव ने कहा कि यदि उचित स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बैठक में इस पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष चतर सिंह, उपाध्यक्ष टी.सी. गुप्ता, महासचिव विजय कुमार, कोऑर्डिनेटर अरविन्द गोयल, वित्त सचिव विजय गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता, सरीता गर्ग, मीलाराम व हरशरण शर्मा उपस्थित रहे।