पाँवटा साहिब के अम्बोया में 9 वी कक्षा के छात्र की शिक्षक द्वारा बुरी तरह पिटाई का एक गंभीर मामला सामने आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा के छात्र निखिल उम्र 13 वर्ष , पुत्र तारा चंद, वार्ड नंबर 2 अंबोया, को शिक्षक ने स्कूल बैग में किताबें रखते हुए मामूली शोर मचाने पर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित छात्र के बाजू और टांग पर चोट के गहरे निशान दिख रहे हैं। यह घटना स्कूल में मंगलवार को हुई है निखिल ने घर जाकर रोते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई और अपनी चोटों के निशान घरवालों को दिखाए तो इसके बाद पिता तारा चंद ने एम्बुलेंस के माध्यम से बच्चे को सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब लाया जहाँ उसका इलाज करवाया गया तथा पिता द्वारा थाना पुरुवाला में शिक्षक के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवा दी गई है! आरोपी शिक्षक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जिसकी हाल ही में कीनू धमोंन स्कूल से लोगो की शिकायत पर जिला शिमला के हाई स्कूल कियाऊ के लिए तबादला हुआ था परंतु राजनीतिक साँठ-गांठ से उसने कुछ दिन पहले ही अँबोया स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन की थी। बच्चे के पिता के अनुसार इस शिक्षक पर पहले भी पूर्व के स्कूलों में सहयोगी स्टाफ को प्रताड़ित वह बच्चों को परेशान करने के आरोप लगे हैं जिसके बाद लोगो की शिकायत पर उसको ट्रास्फ़र कर दिया गया था! स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र नेगी ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा शिकायत के बाद उनके संज्ञान में यह मामला आया है वह किसी आवश्यक बैठक के कारण फिलहाल स्कूल में उपस्थित नहीं है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पिता को बुधवार को बुलाया है, ताकि मामले की जांच की जा सके। उधर पिता तारा चंद ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उसे बर्खास्त करने की दरख्वास्त की है । उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस तरह की हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है। वे चाहते हैं कि शिक्षक के खिलाफ उचित कदम उठाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। मामले में पुष्टि करते हुए एसएचओ पुरुवाला राजेश पाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है!